Breaking News in Primes

*दैनिक गंगा अटल के दीपावली विशेषांक का खंडवा जिला कलेक्टर श्री गुप्ता के कर कमलों हुआ विमोचन*

0 11

*दैनिक गंगा अटल के दीपावली विशेषांक का खंडवा जिला कलेक्टर श्री गुप्ता के कर कमलों हुआ विमोचन*

खंडवा। अकोला से प्रकाशित दैनिक गंगा अटल समाचार पत्र के दीपावली विशेषांक का विमोचन शतरंज के खिलाड़ी श्रीलंका से वूमेन इंटरनेशनल मास्टर श्री (डब्ल्यूआईएम) राणा सिंघे एसडी, इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खमपरिया, आईएम आयुष शर्मा की विशेष मौजूदगी में जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के करकमलों से सम्पन्न हुआ। श्री गुप्ता व्दारा विशेषाक का विमोचन करते हुए खंडवा ब्यूरों चीफ़ निर्मल मंगवानी एवं सम्पादक गोवर्धन रोहडा परिवार को बधाईयाँ देते हुए अपने समाचार पत्र के माध्यम से पाठकों के समक्ष सच्चाई को उजागर करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!