Breaking News in Primes

सरदार सेना की स्वाभिमान संकल्प रथ यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत

0 13

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशांबी: जनपद में सरदार सेना की स्वाभिमान संकल्प रथ यात्रा पहुंचते ही जगह जगह लोगो ने किया जोरदार स्वागत यह यात्रा कानपुर जनपद के गौरी करन गांव सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर एस पटेल के द्वारा जनहित संकल्प यात्रा 22 अक्टूबर 2025 को शुरू करके फतेहपुर जनपद के खागा विजईपुर रक्षपाल पुर होते हुए 23 अक्टूबर 2025 को धाता पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा दीप नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद स्वाभिमान रथ यात्रा का विश्राम शिवाय गेस्ट हाउस धाता में हुआ उसके बाद 24 अक्टूबर 2025 को सरदार सेना कौशांबी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह पटेल की अगुवाई में धाता से हनुमान गढ़ी नरसिंह पुर काबरहा में शिव कुमार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद हनुमान गढ़ी में ददुआ की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए स्वाभिमान रथयात्रा आगे बढ़ते हुए हिनौता चौराहे से अलवारा झील के चांदेराई गेट पर सैकड़ों लोगों ने इकठ्ठा हो कर सरदार सेना की स्वाभिमान रथ यात्रा का स्वागत किया उसके बाद रथ यात्रा आगे बढ़ी और भगत का पुरवा चौराहे विद्यालय के स्टॉप एवं बच्चों के द्वारा सेना का स्वागत किया गया उसके बाद सरदार सेना की यात्रा बाखर गंज से गोराजू पहुंची जहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सरदार सेना का स्वागत किया उसके बाद आगे के लिए कूच किया उसी रस्ते में जयंती के पुरवा गांव में शिवपाल सिंह को सरदार सेना के द्वारा माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात विजिया चौराहा होते हुए करन चौराहा पर सरदार सेना का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात रथ यात्रा सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज के अंदर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर एस पटेल एवं सरदार सेना के संरक्षक अविनाश काकड़े के साथ जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल एवं कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मदन सिंह के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया सरदार सेना की रथ यात्रा पुलिस प्रशासन के सहयोग से कौशांबी जनपद में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर एस पटेल ने कहा हम लोग सरदार सेना स्वाभिमान रथ यात्रा के माध्यम से समाज को जागरूक करके उनके हक व अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए नवजवान को रोजगार दिलाने के लिए सरदार सेना पूरे प्रदेश के भ्रमण कर रही है इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर एस पटेल संरक्षक अविनाश काकडे चिराग पटेल अनिरुद्ध सिंह पटेल सोम सिंह राम लाल पटेल रमेश पटेल बुद्धि सागर पटेल संजीव कुमार चौरसिया मदन सिंह पटेल मुन्नू सिंह पटेल भारत लाल पटेल मदन सिंह पटेल राम सिंह यादव नरेंद्र सिंह विक्रम सिंह शिवकरन विश्वकर्मा सोम सिंह पटेल संतोष भारती चंद्र भान पटेल संदीप पटेल नवदीप पटेल कापुल पटेल अनूप पटेल गोविंद पटेल बलवीर सिंह पटेल गुड्डू सिंह पटेल सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!