स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पटना में पालक-शिक्षक मेगा बैठक (द्वितीय) का सफल आयोजन
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पटना में सोमवार को पालक-शिक्षक मेगा बैठक (द्वितीय) का भव्य आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित करना एवं विद्यार्थियों की शैक्षणिक, अनुशासनात्मक तथा विकासात्मक प्रगति पर सामूहिक रूप से विचार-विमर्श करना था।बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें विद्यार्थियों की उपस्थिति, “आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत (बिल्डथन)” कार्यक्रम, UDISE एवं AAPAR ID से संबंधित अद्यतन जानकारी, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र की स्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, तथा FA-1 एवं यूनिट टेस्ट-2 के परीक्षा परिणाम शामिल थे।
कार्यक्रम में अशोक गुप्ता (CAC), सुनील जायसवाल, मनीष कुमार, रवि जायसवाल सहित सभी शिक्षकों ने सहभागिता करते हुए पालकों को आवश्यक जानकारी प्रदान की एवं सुझाव साझा किए।
अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा की जा रही सतत प्रगति एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक का समापन शिक्षकों एवं पालकों के बीच सार्थक संवाद के साथ हुआ।