लायंस क्लब रायल द्वारा सेवा गतिविधियों में किया सम्मान समारोह आयोजित। डॉ जगदीश अरोरा ने किया 200 रक्त दाताओं का सम्मान
*लायंस क्लब रायल द्वारा सेवा गतिविधियों में किया सम्मान समारोह आयोजित। डॉ जगदीश अरोरा ने किया 200 रक्त दाताओं का सम्मान*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
महात्मा गांधी जी की जयंती पर लायंस क्लब रायल द्वारा अपनी सेवा गतिविधियों में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा ने बताया कि लायंस सदस्य एवं समाजसेवी डॉ जगदीश कुमार अरोड़ा ने इस समारोह में अपनी पत्नी की पुण्य स्मृति में लायंस क्लब के तत्वावधान में स्वसहयोग से इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 200 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
इन रक्तदाताओं ने अपना रक्त देकर दूसरों का जीवन बचाया
सभी को प्रशस्ति पत्र देकर और दुपट्टा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, चार्टर अध्यक्ष कृष्ण कुमार राठी, लायन डॉ जगदीश कुमार अरोड़ा, लायन गणेश सालेचा, लायन अख़्तर अली, लायन चैन सिंह सिसौदिया, शीतल जैन सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं रक्तदाता उपस्थित रहे।
*फोटो : सम्मान समारोह के अवसर पर*