Breaking News in Primes

नाम चार में सिमटा बाईं पास रोड़ का सुधार कार्य, पुनः हुईं खस्ता हाल।

0 117

नाम चार में सिमटा बाईं पास रोड़ का सुधार कार्य, पुनः हुईं खस्ता हाल।

 

सांसद, विधायक सहित अधिकारियों को किया जा रहा गुमराह! लापता है जिम्मेदार।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला जिले के नगर परिषद मझौली में निर्माणाधीन बायपास रोड का है जिसका निर्माण कार्य विगत तीन वर्ष पूर्व बिना कार्यवाही पूर्ण के संविदाकार द्वारा चालू किया जाकर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण कराई गई रोड को खोद मिट्टी फैलाकर छोड़ दिया गया है। जिससे उत्पन्न कीचढ व धूल का खामिआज आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। जिस समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर समय-समय पर खबर प्रकाशन कर जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदारों को अवगत कराया जाता रहा जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रतिनिधियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन वर्तमान समय पर जिम्मेदार विभाग के आल्हा अधिकारी व संविदाकार मनमानी पूर्ण रवैया अपना रखा है जिसके चलते जनप्रतिनिधियों और प्रमुख जिम्मेदार

अधिकारियों की काफी किरकिरी हो रही है। अभी हाल ही में रोड की हालत काफी खराब थी जिसको लेकर खबर प्रकाशन कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को अवगत कराते हुए मंडल अध्यक्ष मझौली एड प्रवीण तिवारी के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के संज्ञान में लाया गया जिनके फटकार और निर्देश पर हार्ड शोल्डर डाल सुधार कार्य सुबह से ही चालू कर दिया गया। लेकिन यह काम ठेकेदार द्वारा ना किया जाकर सत्ताधारी पार्टी व विधायक के प्रतिद्वंदी एक निजी व्यक्ति के हवाले कर दिया गया जो दो-तीन दिन तक में भले ही चाहे पचासों हाइवा गाड़ी हार्ड शोल्डर बाईपास सुधार रोड के नाम से निकल गया हो लेकिन इस रोड में मजहब 10 से 12 गाड़ी हार्ड फोल्डर डल पाया।बाकी निजी लोगों के यहां बिक्री किए जाने की खबर है। इस तरह से रोड सुथार के नाम पर नाम चार कर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ शायद संविदाकार को भी गुमराह कर दिया गया।जो रोड अब हल्की बारिश में ही दलदल हो चुकी है जहां पूर्व की तरह इस रोड में वाहनों को तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन वहां इस रोड में फंस रहे हैं वहीं अधिकांश वाहन बाजार होते हुए निकलते हैं जिससे नवरात्रि पर्व पर बाजार में लंबा जाम लगता है जिस कारण लोगों व स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।

 

*संविदाकार पर कार्यवाही की मांग*

जानकार लोगों की माने तो बिना कार्यवाही पूर्ण के संविदाकार द्वारा प्रधानमंत्री योजना की निर्माण कराई गई सड़क को खोद कर फैला दिया गया है जिसके ऊपर ढीली मिट्टी इधर-उधर से खोज डाल दी गई जो बारिश न होने पर धूल उगल रही है तथा बारिश होने पर आवा गवन प्रभावित कर रही है यहां तक की भारी वाहन जो दूर-दूर से सामान्य माल ढोने का काम करते हैं हफ्तों फंसे रहते हैं। ऐसे में लोगों की समस्याओं के साथ जनप्रतिनिधियों की काफी आलोचना व किरकिरी हो रही है। इस स्थिति में संविदाकार पर कार्यवाही किया जाना अब आवश्यक हो गया है कि जब भू अर्जन की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई थी तो बनी बने रोड को खोदकर लोगों को परेशानी और मुसीबत क्यों परोस रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!