Breaking News in Primes

मध्यप्रदेश में गौ मांस टैक्स फ्री, कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला

गौरक्षा बनाम राजनीति: कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

0 84

मध्यप्रदेश में गौ मांस टैक्स फ्री, कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला

 

गौरक्षा बनाम राजनीति: कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

 

बीजेपी सरकार में गौ मांस टैक्स फ्री, कांग्रेस बोली- दोहरा चरित्र उजागर

 

भोपाल। जीएसटी दरों में संशोधन के बाद जारी मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग की अधिसूचना ने सियासत गरमा दी है। विभाग की ओर से जारी नवीनतम गजट नोटिफिकेशन में गौ मांस (बीफ) पर शून्य प्रतिशत यानी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

 

प्रदेश कांग्रेस ने इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि जब बीजेपी खुद को गौ-रक्षा की सबसे बड़ी हितैषी बताती है, तो फिर उसकी सरकार में गौ मांस को टैक्स फ्री कैसे कर दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि यह कदम बीजेपी के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।

 

नोटिफिकेशन के मुताबिक जीवन्त गौवंश के अलावा गौ मांस, भैंस का मांस, बकरे और भेड़ का मांस भी टैक्स फ्री सूची में शामिल किए गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस अधिसूचना को भाजपा की नीतियों में विरोधाभास बताते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।

 

बीजेपी की ओर से फिलहाल इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कांग्रेस ने साफ कहा है कि भाजपा जनता को भावनात्मक मुद्दों पर गुमराह करती है और सत्ता में आने के बाद पूरी तरह उल्टा कदम उठाती है।

 

देखिए पत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!