घर में घुस सरहंगों द्वारा मारपीट का आरोप,कई लोगों को आई गंभीर चोटे।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
बड़ी घटना मडवास थाना क्षेत्र के मड़वास ग्राम पंचायत का है जहां जमीनी विवाद को लेकर कई वर्षों से केवट परिवार के बीच विवाद चल रहा था जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था कुछ ही दिन पूर्व किसका फैसला हुआ है जो की आरोपियों के विपरीत होना बताया जा रहा है जिससे नाखुश लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।
पीड़ित पक्ष के युवक द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि जहां हम लोग रहते हैं बहुत सारी शासकीय जमीन है जिसमें आरोपी पक्ष का कब्जा है हमारे लोगों की भी जमीन में कब्जा किए हुए थे जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था मेरे पक्ष में फैसला होने पर आरोपियों ने हमारे घर वालों पर उसे समय हमला बोल दिया जब मैं एवं मेरे पिता बाहर थे जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली घर पहुंचे तो पिता पर भी हमला कर दिया गया हम भाग कर 112 में कॉल किया जब तक 112 वहां पहुंची आरोपियों द्वारा हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया गया था घायलों को 112 की मदद से मड़वास तथा मझौली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है उपचार जारी है वहां से चले आने के बाद भी आरोपियों द्वारा मेरे घर को घेर रखा गया है।हमारे लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा।आरोपी शराब का धंधा करता है अन्य लोगों को भी पीला पीला कर हम लोगों को परेशान करवाता है समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन से अआपनी तथा अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है।