नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर चचाई थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
थाना प्रभारी ने सभी से शांति, सौहार्द एवं सहयोग की अपील की
नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर चचाई थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
थाना प्रभारी ने सभी से शांति, सौहार्द एवं सहयोग की अपील की
ज्ञानेंद्र पांडेय अनूपपुर,चचाई। आगामी नवरात्रि एवं दशहरा त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से चचाई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चचाई थाना प्रभारी सुदेश मरावी ने की, वहीं देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नगर परिषद अमलाई-बरगवां के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि के दौरान स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमाओं, लाउडस्पीकर के उपयोग, जुलूस के मार्ग, यातायात व्यवस्था तथा दशहरा के दिन रावण दहन कार्यक्रम के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करना था।
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छता, फायर सेफ्टी, और आपातकालीन संपर्क नंबर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रात्रिकालीन आयोजनों में लाउडस्पीकर का प्रयोग निर्धारित समय सीमा तक ही किया जाएगा और विसर्जन एवं जुलूस मार्गों को लेकर एक रूट प्लान तैयार किया जाएगा ताकि आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में उपस्थित प्रमुखजन:
डॉ. राज तिवारी (उपाध्यक्ष, नगर परिषद बरगवां अमलाई)
जितेंद्र सिंह, रमेश यादव, मीना तंवर, सरपंच रामपाल लहारु
थाना स्टाफ से आर.एन. मिश्रा, महिपाल प्रजापति, राकेश द्विवेदी, प्रकाश निनामा, नीतीश साहू, नागेश सिंह, राजेंद्र राठौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में रखे गए अतिरिक्त दृष्टिकोण:यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त एवं बैरिकेडिंग की जाएगी।,संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।, स्वयंसेवी संगठनों को भी आयोजन स्थल पर सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाएगा।, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजनों में महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।, आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा गया।
थाना प्रभारी ने अंत में कहा कि त्योहार हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर हैं और इनका उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी से सहयोग की अपील करते हुए बैठक का समापन किया गया।