नानपुर के राम चौक मे विधुत पोल पर शाट सर्किट , मोहल्ले वासी दशहत मे
देखिए video अचानक विधुत पोल लगी आग से रहवासी भयभीत नजर आये
लोकेशन_आलीराजपुर से राजेश राठौड़
नानपुर के राम चौक मे विधुत पोल पर शाट सर्किट , मोहल्ले वासी दशहत मे
देखिए video अचानक विधुत पोल लगी आग से रहवासी भयभीत नजर आये
नानपुर_अलीराजपुर जिले के की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक एक मे रविवार सुबह अचानक विधुत पोल पर शाट सर्किट के कारण आग लगने से रहवासीयों के बिच दशहत सा वातावरण निर्मित हो गया!इस सम्बन्ध मे बिजली कर्मचारीयों को दूरभाष पर अवगत करा कर विधुत सप्लाय बंद की गई! नानपुर में आयें दिन इस तरह की स्थिति निर्मित होती है मगर बिधुत विभाग सहित आला अफसर को कान पर जु तक नहीं रेंगति है, शायद विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है. वर्षो पूर्व विधुत विभाग ने नानपुर मे केबल लगाई थी जो अब खराब हो गई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार राम चौक में आज सुबह अचानक विधुत पोल लगी आग से रहवासी भयभीत नजर आये!वार्ड की मेंबर व ग्राम पंचायत की उपसरपंच श्री मति मीनाक्षी जीतेन्द्र वाणी ने बताया पुरे नगर मे इस तरह की घटना होना आम बात है, घटना के सम्बन्ध मे विभाग को मौखिक व लिखित मे शिकायत की गई मगर प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं है!
*विद्युत विभाग को है बड़ी घटना का इंतजार*
———————
पुरे नगर मे केबल का जाल बिछा है जिसकी ऊचाई काफ़ी कम है जिससे आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है!ग्राम पंचायत की ग्राम सभा मे नागिको ने मुद्दा उठाया था!सरपंच सकरी मौर्य से बात की गई तो उन्होंने भी प्रशासन की लापरवाही बताई!घटना के समय प्रत्यक्षदर्शि भूरालाल वाणी बताया की घटना के समय विधुत पोल के निचे चार पहिया वाहन खड़ा था समय रहते वाहन को तत्काल हटाया गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी, राम चौक पर घटना वाले स्थान पर गणेश जी प्रतिमा का भी पांडाल लगा हुआ था!रहवासियों ने विभाग से मांग की गई की तत्काल पूरानी केबल को बदलकर नई केबल लगाई जावे अन्यथा आंदोलन किया जावेगा.