Breaking News in Primes

तेजाजी महाराज की दशमी पर्व पर हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ा

0 38

*तेजाजी महाराज की दशमी पर्व पर हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ा*

 

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

 

लोकदेवता सत्यवीर तेजाजी महाराज का पावन पर्व भवानीमंडी के कालेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में आस्था सैलाब देखने को मिला सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए जुटी पूरे दिन ही श्रद्धालुजन सत्यवीर तेजाजी महाराज के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचते रहे।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमे श्रद्धालुजानो द्वारा महाप्रसाद ग्रहण की गई।

हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद भी लोगों ने कतारबद्ध खड़े रहकर शांति पूर्वक प्रसादी ग्रहण कर भक्ति का अद्भुत सामंजस्य प्रस्तुत किया।

पूर्व चेयरमैन रामलाल गुर्जर ने बताया कि यह भंडारा केवल एक आयोजन नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले के वासियों के अटूट सहयोग का परिणाम है सभी ने मिलकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया जिससे यह पर्व और भी सफल और यादगार बन गया। अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, तेजाजी महाराज की महिमा इतनी अलौकिक है कि हर वर्ष आज के दिन यहाँ भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है उन्होंने एक ऐसी घटना साझा की जो उनकी आस्था की नींव बनी उन्होंने बताया कि लगभग 25 से 30 साल पहले एक बेल को नाग देवता ने काट लिया था उस बैल को इसी मंदिर का एक डोरा बांधा गया और नाग महाराज की कृपा से वह बिल्कुल ठीक हो गया ठीक होने के बाद वह बैल अपनी अटूट श्रद्धा के साथ रोज यहाँ आता था। मंदिर की स्थापना से जुड़ी एक और अनोखी कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि यह मूर्ति उन्हें एक रोड़ी पर मिली थी इस दिव्य अनुभव ने उन्हें प्रेरित किया और फिर उन्होंने स्वयं इस मंदिर का निर्माण करवाया। उन्होंने मंदिर निर्माण के समय के संघर्षों को याद करते हुए कहा इस मंदिर के निर्माण में हमने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी हमने इसे किसी भी कीमत पर हटने नहीं दिया क्योंकि यह केवल एक ईंटों का ढाँचा नहीं बल्कि हमारी आस्था श्रद्धा, पहचान और सांस्कृतिक विरासत है।

पूरे आयोजन के दौरान, पुलिस प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रही और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी संभाला।

*फोटो :* *कालेश्वर महाराज के दर्शन करते श्रद्धालुजन*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!