Breaking News in Primes

IPS बनकर घूम रहा था 45 साल का शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

फर्जी आईपीएस अफसर गिरफ्तार, नीली बत्ती और हथियारों के जखीरे के साथ पुलिस ने पकड़ा

0 407

IPS बनकर घूम रहा था 45 साल का शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

 

फर्जी आईपीएस अफसर गिरफ्तार, नीली बत्ती और हथियारों के जखीरे के साथ पुलिस ने पकड़ा

धौलपुर (राजस्थान)। जिले में पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर रौब झाड़ रहा था। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुप्रियो मुखर्जी (45) के रूप में हुई है।

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी कार पर आईजी स्तर की नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और फर्जी दस्तावेज मिले।

 

बरामद सामान में शामिल है:

 

एक एयर साउंड पिस्टल

 

एक एयर रिवॉल्वर

 

एक एयर गन

 

दो एयर राइफल

 

138 पैलेट कारतूस

 

दो मोबाइल फोन

 

दो लैपटॉप

 

एक टैबलेट

 

चार नकली आईडी कार्ड

 

 

धौलपुर पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी लंबे समय से किस उद्देश्य से फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहा था और इसके तार किन राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों से आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या फर्जी पहचान पर तुरंत सूचना देनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!