Breaking News in Primes

कौशाम्बी: लूट में वांछित अभियुक्त, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पैर में लगी गोली, तमंचा-कारतूस व लूट का माल बरामद

0 52

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

थाना पुलिस, SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई, सुमित पर पहले से कई लूट व चोरी के केस दर्ज

कौशाम्बी:  कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ कौशांबी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कौशाम्बी पुलिस द्वारा बताया गया कि 23 अगस्त 2025 को थाना कोखराज क्षेत्र के केशवापुर निवासी सूर्यमणि सिंह की पत्नी अपनी परचून की दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रही थीं। तभी शातिर अपराधी ने मौका पाकर दुकान से आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।घटना की सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

28 अगस्त को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रयागराज – कानपुर हाइवे पर बरीपुर पुलिया के पास थाना कोखराज प्रभारी चंद्रभूषण मौर्या, थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ सिंह व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को रोकने पर गाड़ी मोड़कर जंगल की तरफ भागने लगा जिससे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी पर हड़बड़ाकर मोटर साइकिल से गिर गया और पुलिस के ऊपर जान से मारने के नीयत से फायर करने लगा पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग के दौरान लूट की वारदात में वांछित शातिर अपराधी सुमित पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदर थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया। जिसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर,02 अदद जिंदा कारतूस,02 अदद खोखा कारतूस,लूटे गए आभूषण बेचने से प्राप्त ₹5,250 नगद,01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।अभियुक्त सुमित पासी के खिलाफ कौशांबी व प्रयागराज जनपद में लूट, छिनैती और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

थाना कोखराज में सूर्यभान सिंह पुत्र स्व0 बद्री सिंह निवासी केशौवापुर मजरा वम्हरौली थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पत्नी घर में बनी परचून की दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रही थी कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में रखे डिब्बे से आभूषण व पैसे चोरी करके चला गया ।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था ।

कार्यवाही का विवरण-

पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की जांच, सर्विलांस की मदद एवं अन्य तकिनीकी साधनों के प्रयोग करते हुये घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थेइसी क्रम में आज दिनांक 28.08.2025 को प्रभारी निऱीक्षक थाना कोखराज, एसओजी टीम कौशाम्बी व थानाध्यक्ष पिपरी मय हमराह के द्वारा संयुक्त रूप से गश्त के दौरान अपराधियों की तलाश व चेकिंग की जा रही थी किमुखविर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सुमित पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदर थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराजको कानपुर प्रयागराज हाइवे पर बरीपुर पुलिया के पाससंयुक्त टीम द्वारारोकने  पर अभियुक्त उपरोक्त गाड़ी मोड़कर जंगलों की ओर भागने लगा जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर हड़बड़ाकर मोटर साइकिल से गिर गया एवं पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई,जिसमें अभियुक उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है,घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त उपरोक्तद्वारा जनपद कौशाम्बी के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपने साथियों के साथ लगातार लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।विस्तृत पूछताछ करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तारअभियुक्त का नाम व पता-

सुमित पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदर थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ।

अनावरित अभियोग-

  1. मु0अ0स0 356/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।

 

घायल अभियुक्तका आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के 02 मुकदमें पंजीकृत हैं तथा थाना करारी चोरी एवं लूट के 02 मुकदमें पंजीकृत हैं । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस व लूट के आभूषण को बेचने से प्राप्त 5250 रुपये नगद तथा 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!