गिरधरी मोटवानी के नेत्रदान के पश्चात परिवार ने किया देहदान, नगर का पहला देहदान हुआ
मरणोपरांत अपनी देह को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को सौंपकर अमर हो गए गिरधारी मोटवानी
गिरधरी मोटवानी के नेत्रदान के पश्चात परिवार ने किया देहदान, नगर का पहला देहदान हुआ
मरणोपरांत अपनी देह को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को सौंपकर अमर हो गए गिरधारी मोटवानी
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगर भवानीमंडी के मोटवानी परिवार ने दिवंगत पुण्यात्मा का नेत्रदान करवाने के बाद देहदान का परोपकारी कार्य करके विलक्षण उदाहरण प्रस्तुत किया। जानकारी में कमलेश गुप्ता दलाल ने बताया कि समाजसेवी शंकर मोटवानी एवं मोहन मोटवानी के भाई गिरधारी मोटवानी का विगत दिवस स्वर्गवास होने के बाद परिवार के द्वारा नेत्रदान का निर्णय लिया गया जिससे की किसी और को ज्योति मिल सकेगी साथ ही ऐसे में नेत्रदान प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सभी परिवारजनों के द्वारा मृतक के देहदान की इच्छा भी प्रकट की गई जिसको लेकर आज सुबह डॉ कुलवंत गौड एवं कमलेश गुप्ता के द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय पोरवाल एवं देहदान कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर व एनाटॉमी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ मनोज शर्मा से बातचीत करके सभी औपचारिकताओं को पूरा करके पार्थिव शरीर को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को दान करने का निश्चय किया गया उसके बाद देशभक्ति की धुन के साथ घर से देहदाता की अंतिम यात्रा नगर में निकाली गई एवं मुक्तिधाम पहुंचकर वहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों के द्वारा नम आंखों से देहदाता को श्रद्धांजलि दी गई।
देहदान के लिए पार्थिव देह को सौंपते समय वहाँ गिरधरी मोटवानी के भाई शंकर मोटवानी, मोहन मोटवानी,बहन ममता राझानी,अनीता राजवानी कविता राजवानी व मोटवानी परिवार के सभी सदस्य,पार्षद नितिन चौधरी,बालकिशन प्रजापति,राजू प्रजापति, शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़, कमलेश गुप्ता दलाल, एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक उपस्थित रहे।
एनाटॉमी डिपार्टमेंट के द्वारा पार्थिव शरीर को पुष्पहार समर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई एवं परिवार को प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।
फोटो ~ 001 देहदानी की देह को ले जाते।
002 इनकी देह का हुआ देहदान
.