टांडा बरूड में अनिता ठाकुर का निधन हो गया लम्बे समय से अस्वस्थता के चलते देहावसान हो गया
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
टांडा बरूड निप्र बरूड में पंकज सिंह ठाकुर की बड़ी भाभी श्रीमती अनिता पति धीरज ठाकुर उम्र 49 वर्ष का एक लम्बे समय से अस्वस्थता के चलते दिनाँक 17/8/2025 को निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार टांडा बरूड के हरि मुक्ति धाम में शाम को अंतिम संस्कार किया गया जिनकी शव यात्रा में सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन शव यात्रा में उपस्थित होकर चले श्रीमती अनिता पति धीरज ठाकुर हरा भरा पुरा परिवार छोड़कर दुनिया से हमेशा के लिए चले गए