Breaking News in Primes

अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड 

विद्यार्थी के लिए आधार अब विद्यालय के द्वार अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर

0 46

अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड

 

विद्यार्थी के लिए आधार अब विद्यालय के द्वार अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर

 

खंडवा::प्रदेश में स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करने के लिये स्कूल में ही विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई के साथ समन्वय किया है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुविधा के लिए आधार नामांकन और अपडेट शिविर लगाये जायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी एस सोलंकी ने बताया कि इस अभियान का नाम “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” होगा। उन्होंने बताया कि यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पर केंद्रित है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला बायोमेट्रिक अपडेट 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क रखा गया है। विद्यार्थी के उम्र 7 वर्ष की आयु से अधिक होने के बाद शुल्क लागू होगा। दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट तब आवश्यक है जब विद्यार्थी 15 वर्ष का हो जाएगा। तीसरा बायोमेट्रिक अपडेट 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होगा।

उल्लेखनीय है कि, अपडेटेड बायोमेट्रिक्स वाला आधार कार्ड, स्कूल प्रवेश, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर अर्थात डीबीटी योजनाओं जैसी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए सरकार समयबद्ध तरीके से विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत “अपार” आईडी बनाने का भी लक्ष्य रख रही है। आपार आईडी विद्यार्थियों को उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट, जैसे स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करती है। यह आईडी शिक्षा जगत में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करती है। आपार आईडी के लिए एक महत्वपूर्ण बात यह है कि स्कूलों द्वारा आपार आईडी बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले यू डाइस+ पोर्टल में दर्ज छात्र का नाम, आधार कार्ड में दर्ज नाम से मेल खाना चाहिए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में आधार शिविर, न केवल छात्रों को अपना अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करवाने में सुविधा प्रदान करेंगे, बल्कि यदि आवश्यक हो तो आधार में नाम सुधार आपार आईडी बनाने के लिए और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए भी उन्हें सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 40 जिलों में यह अभियान इस माह से शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत दूसरे चरण में प्रदेश के 15 जिलों में सितंबर माह में स्कूलों में ही पंजीयन शिविर लगाकर बच्चों का आधार पंजीयन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!