70 साल पुराना रहवासी मकान का छज्जा अचानक ढहा कोई जनहानी नही!
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी घटना भवानीमंडी के संस्कृत स्कूल चौराहे के पास स्थित एक पुराने मकान के छज्जा गिरनें की है जिसमे ईश्वर की कृपा से किसी प्रकार की जनहानी नही होने पाई। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है जिसमें रहवासी मकान का छज्जा अचानक से भर भराकर नीचें आ गिरा जिसकी आवाज से आने जानें वाले लोग चोंक गये हालांकी इस हादसे में रेस्टोरेंट का काउंटर और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है।
रेस्टोरेंट के मालिक अशोक गुप्ता ने बताया कि यह मकान करीब 70 साल पुराना है तथा वे अपने परिवार के साथ इसी मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं घटना उस समय हुई जब वे पानी की मोटर का स्विच बंद करने अंदर गए थे कि दुकान का अगला हिस्सा अचानक धराशायी हो गया और मलबा सड़क पर बिखर गया। अशोक गुप्ता और उनकी पत्नी पिछले हिस्से में होने के कारण बाल-बाल बच गए वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी पीछे बने कमरे में थे इसलिए सुरक्षित रहे।
घटना स्थल संस्कृत स्कूल चौराहा आमतौर पर भीड ़भाड़ वाला इलाका है तथा जन्माष्टमी का पर्व होने से हादसा होते ही राहगिरों और आसपास दुकानदारों रहवासियों में हड़कंप मचा वहीं हादसे के समय रेस्टोरेंट में कोई ग्राहक नहीं था जिससे कोई जनहानी नही होने से ईश्वर का धन्यवाद किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों नें घटना स्थल पर पहुॅचकर मलबा हटाया और क्षतिग्रस्त सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
फोटो – घटना स्थल का