Breaking News in Primes

बड़ी खबर::भाई बहन की हत्या करने के बाद शहर के होटल के कमरे में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0 225

बड़ी खबर::भाई बहन की हत्या करने के बाद शहर के होटल के कमरे में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सतना। सेमरिया चौक स्थित होटल के कमरा नंबर 27 में युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई पुलिस। मृतक की पहचान आकाश विश्वकर्मा निवासी कानपुर के रूप में की गई है। मृतक ने कानपुर में किन्नर काजल व उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या कर हो गया था फरार। किन्नर ब्लैकमेलिंग से था परेशान मृतक आकाश। पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में 5 लाख में चेहरे की सर्जरी भी कराई थी। भाई बहन की हत्या के मामले में काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगा हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक है जबकि इन दिनों आकाश उसके साथ रहता था। वहीं उसकी किन्नर साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी इन दिनों काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बताया कि आकाश के साथ ही काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये बयाना देकर आई थी। वो किसी भी कीमत में आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी। और आकाश ने पीछा छुड़ाने के लिए भाई बहन की हत्या कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!