बहनो ने भाई विधायक सिसोदिया की कलाई पर बांधी राखी
विधायक ने कहा मे इस बंधन को हमेशा याद रखूंगा आपका भाई आपके साथ हमेशा खडा मिलेगा
बहनो ने भाई विधायक सिसोदिया की कलाई पर बांधी राखी
*विधायक ने कहा मे इस बंधन को हमेशा याद रखूंगा आपका भाई आपके साथ हमेशा खडा मिलेगा*
*रिपोर्टर ओम सोनी*
गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया ने भानपुरा मंडल के ग्राम पंचायत नावली गुलाब नगर बस्ती में लाड़ली बहनों के बीच रक्षाबंधन पर्व मनाया। विधायक ने बहनो से कहा की मैं हमेशा आपके साथ हूं जब भी काम हो आप फोन करे आपका भाई आपके लिये आपके साथ खडा मिलेगा आपने जो इस भाई को स्नेह दिया है कम नही हे भाई बहन के इस बंधन का मे हमेशा पालन कर हर समस्या का हल करूगा।
विधायक की कलाई पर राखी बांधने के लिए नावली गुलाब नगर में लगी बहनों में राखी पहले राशी बांधने की होड़।
भानपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य मंगलौरिया, मेलखेड़ा महेंद्र पहाड़िया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया, महामंत्री अनिल राठौड़, सरपंच विक्रमसिंह मंडल उपाध्यक्ष चैन सिंह एवं दिनेश मादलिया
सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे!
फोटो:~ नावली में बहनों से राखी बंधवाते विधायक सिसोदिया