खरगोन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत असनगांव में घर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर खरगोन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत असनगांव में शुक्रवार को दिनांक 8/8/2025 को ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं जनपद पंचायत सिईओ मनोज निगम की उपस्थिति में ग्रामीणों को साथ लेकर घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई साथ ही पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई भी कराई गई एवं ग्रामीणों को समझाया गया की गंदगी ना करे ना दुसरो को करने दे अपने घरों के आस पास अंगन को साफ स्वच्छ रखे साफ सफाई रखने पर व रहने पर इसके कई फाईदे होते हैं स्कुली छात्र छात्राओं को लेकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर तिरंगा यात्रा व स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली गई इसी को लेकर प्रदेश स्तर पर एक से पद्रह दिनों तक घर घर तिरंगा यात्रा निकाली जायेंगी एवं साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा सरपंच श्रीमती संजना चौहान सचिव रमेश पाटीदार सहायक सचिव दिनेश साठे मोबाईलाईजर हिमांशु पाटीदार गौकूल पाटीदार मुकेश पाटीदार सुखदेव पाटीदार डाक्टर विजय दुबे मधुकर पाटीदार एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे