Breaking News in Primes

बहना ने भाई की कलाई से,प्यार बांधा है,प्यार के दो तार से,संसार बांधा है…

धूमधाम से मनाया जा रहा भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन।

0 24

बहना ने भाई की कलाई से,प्यार बांधा है,प्यार के दो तार से,संसार बांधा है…

 

धूमधाम से मनाया जा रहा भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन।

 

 

आलीराजपुर से राजेश राठौड़ ✍🏻

 

नानपुर_रक्षाबंधन का पर्व नानपुर मेें धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर का त्योहार है. रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है. रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है. रक्षाबंधन में राखी का सबसे अधिक महत्त्व है. इस दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है.बहनों ने भाईयों के भाल पे तिलक लगाकर हाथों में राखियां बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।भाईयों ने बहनों को उपहार देने के साथ उनकी रक्षा करने का वचन दिया. रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी रौनक देखी गई। सुबह से ही बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई दी। राखी और मिठाई दुकानों में सुबह से चल पहल दिखाई दी। रक्षाबंधन को लेकर छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छोटे छोटे भाई बहन एक दूसरे को रक्षा सूत्र बादने के साथ मुंह मीठा करते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!