हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना सैनी क्षेत्र के अंतर्गत सैनी थाना चौराहे के पास एक सरकारी बस में सफर कर रही महिला चोरी की घटना का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला का पर्स अज्ञात चोर उड़ा ले गए, जिसमें करीब 6 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे।
पीड़िता का कहना है कि बस में भीड़ अधिक थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने पर्स चोरी कर लिया। घटना का पता चलते ही महिला ने आसपास तलाश की, लेकिन पर्स का कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक चोरी हुए पर्स और आरोपी का कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश की जाएगी।