Breaking News in Primes

परिवर्तन ही विकास की राह मान कर बिटीओ मतदाता हाथी की सवारी करने को तैयार”

0 103

“बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन चुनाव”
“परिवर्तन ही विकास की राह मान कर बिटीओ मतदाता हाथी की सवारी करने को तैयार”
किरंदुल: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव आगामी 13 अगस्त को होना तय है। इस चुनाव में दो पैनल आमने सामने है। जिसमे एक ओर जहां पूर्व बिटीओ सचिव मनोज सिंह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर अध्यक्ष पद पर अपने पूरे पैनल के साथ मैदान में है। वही दूसरी ओर अध्यक्ष पद पर उमेश सिंह व सचिव पद के लिए आकाश गोयल (चुन्नु) अपने पैनल के साथ कमर कस कर मैदान में उतरे है। उमेश सिंह के पैनल को इस चुनाव में हाथी छाप चुनाव चिन्ह मिला है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिटीओ के सदस्यों की सुरक्षा और सम्मान, पारदर्शी काम काज, व्यापार वृद्धि पर फोकस, समय पर भुगतान व लोडिंग, साफ और ईमानदार नेतृत्व का भरोसा दिला कर घर घर जा कर लोगो ने संपर्क किया जा रहा है। या संपर्क अभियान में उमेश सिंह के पैनल को भारी समर्थन मिल रहा है। इस पैनल के सचिव पद के उम्मीदवार आकाश गोयल (चुन्नु) ने कहा कि बिटीओ के सभी सदस्य इन चुनाव में बदलाव के साथ एक ईमानदार नेतृत्व चाहते है। हमारे पैनल के सभी उम्मीदवार के ईमानदार छवि को देखते हुए मतदाताओं का भरपूर समर्थन हमे मिल रहा है। इन चुनाव में सदस्य हाथी (चुनाव चिन्ह) की सवारी कर हमें मंजिल तक जरूर के जाएंगे। वही मनोज सिंह भी अपने पूरे पैनल के जीत के लिए पूरे जोश के साथ मैदान में डटे है। अब वक्त की ही बतायेगा की मतदाता किसे बिटीओ का सरताज बनाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!