Breaking News in Primes

*फेसबुक में एक मिलियन का रिकॉर्ड shekh ayyub एडवोकेट के नाम*

0 6

प्रेस विज्ञप्ति
सारनी
*फेसबुक में एक मिलियन का रिकॉर्ड shekh ayyub एडवोकेट के नाम*
वरिष्ठ अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार अय्यूब मंसूरी ने फेसबुक क्रिएटर के रूप में एक मिलियन व्यूवर्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया है ,इसके पहले भी एक मिनट से ऊपर देखने वाले दर्शकों की संख्या में 10 लाख प्रतिशत की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड भी उनकी झोली में आया है जो बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है । मोक्ष धाम में कई अंत्येष्टि के मौन धारण करने , गाय का सफल रेस्क्यू करने ,तुलसी विवाह वाली रात में पंडित के न मिलने पर गायत्री मंत्र से विवाह रचाने, रामनवमी और धार्मिक जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुष्प वर्षा करने, माइक पर हनुमान चालीसा पढ़ने, रामसत्ता के मंच संचालन करने, गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने, हरिद्वार में हर की पौड़ी के दर्शन करने, गरीब बच्ची की शादी का खर्च उठाकर कन्यादान करने, रंगारंग कार्यक्रम करने, सारनी में कॉलेज खोलने में अहम भूमिका निभाने, सारनी में ईटीवी चैनल में मिसेज भाग्यशाली के 6,6, एपिसोड की शूटिंग कराने, प्रदेश स्तरीय प्रेमपत्र प्रतियोगिता कराने, शहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए प्रयास करने के अलावा सभी के सामाजिक धार्मिक कार्यों में आगे आ कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। जब श्री मंसूरी से उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा मैं सभी को चाहता हूं इसलिए सभी धर्म समाज के लोग भी मुझे चाहते हैं और इसलिए मेरी फेसबुक आईडी में मुझे लगातार दर्शक देख रहे हैं आप भी फेसबुक में श्री मंसूरी को shekh ayyub सर्च कर फॉलो कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!