Breaking News in Primes

जोबट में राष्ट्रवीर दुर्गादासजी राठौड़ जयंती महोत्सव प्रारंभ

गायत्री दीप महायज्ञ एवं संगीतमयी सुंदरकांड से हुई शुभारंभ।

0 31

लोकेशन_ आलीराजपुर से राठौड़

 

जोबट में राष्ट्रवीर दुर्गादासजी राठौड़ जयंती महोत्सव प्रारंभ

गायत्री दीप महायज्ञ एवं संगीतमयी सुंदरकांड से हुई शुभारंभ।

 

जोबट/आलीराजपुर

दिनांक 6 अगस्त 2025, बुधवार को श्री सकल पंच क्षत्रिय राठौड़ समाज, जोबट के तत्वावधान में प्रेरणास्त्रोत राष्ट्रवीर दुर्गादासजी राठौड़ की 387वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “राष्ट्रवीर दुर्गादासजी राठौड़ जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष 2025” का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री दीप महायज्ञ से हुई, दीप महायज्ञ के प्रारंभ में गुरुदेव की आवाज 24 गायत्री महामंत्र की समूह साधना की गई ,आचार्य श्री शुगळसिंह मोरी ने गुरु जी के संदेश में परिवार निर्माण और जीवन के पांच सूत्र उपासना,साधना,आराधना, समयदान और अंशदान द्वारा हम वेशन, फैशन और टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं साथ ही वैदिक विधि-विधान से दीपयज्ञ संपन्न कराया गया। इसके पश्चात हनुमान सुंदरकांड मंडल, बोरी द्वारा भक्ति भाव से संगीतमयी सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्तिभाव में सराबोर कर दिया।

इस आयोजन में समाज की महिलाओं व बच्चों ने दीप लेकर सहभागिता की और समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन राठौड़ धर्मशाला जोबट में हुआ।

यह महोत्सव दिनांक 13 अगस्त 2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं, रैली, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। समाज के युवाओं में उत्साह एवं गर्व की भावना इस महोत्सव में देखने को मिल रही

है। उक्त जानकारी राठौड़ के गजेंद राठौड़ ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!