ब्रेकिंग न्यूज़ | प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं का भीषण एक्सीडेंट
तेज रफ्तार तूफ़ान वाहन खड़े ट्रक से टकराया; 1 की मौत, 14 श्रद्धालु घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ | प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं का भीषण एक्सीडेंट
तेज रफ्तार तूफ़ान वाहन खड़े ट्रक से टकराया; 1 की मौत, 14 श्रद्धालु घायल
इंदौर | गुरुवार सुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर गुरुवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी, बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।: बिचौली मर्दाना ब्रिज, कनाड़िया बायपास, इंदौर
पुलिस का बयान:
पुलिस के अनुसार, तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का उपचार जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
फिलहाल क्या स्थिति है:
ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें Primes TV News के साथ।
रिपोर्ट: Primes TV News डेस्क