जिलाधिकारी ने निर्णय लिया गया कि अझुवा मे सर्विस रोड पर से अतिक्रमण हटवाया जाएगा व कट बंद किया जाएगा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
जिलाधिकारी ने अझुवा के संबंध में एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी के साथ की बैठक
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज कार्यालय कक्ष में अझुवा के संबंध में एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी सिराथू के साथ बैठक की।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्णय लिया गया कि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा तथा कट को बंद किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से कहा कि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण को हटवाने का कार्य तथा कट को बंद कराने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाय।
हाल ही में हुये दुर्घटना में छात्र की मौत व उसके बाद आज फिर से हुई दुर्घटना के बाद नगर पंचायत अजुझा के सर्विस रोड को पुरी तरह से खाली किया जाये और नगर के सारे हाईवे में बने कट को बन्द कर दिया जाये।
जिससे दुर्घटना की पुनर्वित्ति ना हो। और जानमाल की रक्षा हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।