Breaking News in Primes

घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है- जिलाध्यक्ष

0 2

News By- नितिन केसरवानी

अमीर गरीब छोटा,बड़ा हर कोई तिरंगा लहरा कर गर्व का अनुभव करता है: धर्मराज मौर्या

कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान जिला कार्ययोजना बैठक को बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने विस्तार से कार्ययोजना के बारे में बताया।
जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व,सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देश वासियों की एकजुटता के संकल्प से ऑपरेशन सिन्दूर पूर्णतः सफल रहा।यह मोदी जी के नेतृत्व में नया समृद्धशाली,शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है। 12 अगस्त से 14 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें शहीद स्मारकों और प्रतिमाओं की साफ सफाई की जाएगी ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया है इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला जाएगा और लोगों को इस दिन के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इन बैठकों और आयोजनों के माध्यम से भाजपा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।जब कालोनी और सोसायटी के घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते देखते दूसरे घरों पर तिरंगा दिखने लगता है यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है।तिरंगे को लेकर यह उल्लास,यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री संजय जायसवाल,सहसंयोजक व जिला मंत्री शीलू पाण्डेय,सहसंयोजक व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवप्रताप मौर्य,एससी एसटी अयोग के सदस्य जितेंद्र कुमार,राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,कोऑपरेटिव अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य,निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,निवर्तमान मीडिया प्रभारी उपमुख्यमंत्री भोलेशंकर कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,चक्रेश मिश्रा,जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर,डीसीएफ के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,जिला मंत्री नितिन पासी,जगदीश सरोज,कविता पासी,जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू,शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू,मोर्चो के जिलाध्यक्षगण,मण्डल अध्यक्षगण,मण्डल प्रभारीगण, कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!