News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
जिला पंचायत अध्यक्ष, निवर्तमान विधायकों को भी समीक्षा बैठक में नहीं किया गया शामिल
कौशाम्बी: दोआबा में भाजपाईयों से अब अपने ही कार्यक्रम में बेगानों की तरह बर्ताव हो रहा है। मंगलवार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुँचे जनप्रतिनिधियों को अपने ही आँगन में बेगाना कर दिया गया है। पहले बैरिगेटिंग करके पदाधिकारियों को रोका गया, फिर अफसरों की समीक्षा बैठक की मीटिंग से निवर्तमान विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अपने पार्टी के कार्यक्रम में बेगानों की तरह हुए व्यवहार से भाजपाइयों में काफी नाराजगी दिखने को मिली है।
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अपने ग्रह जनपद में आये हुए थे। कार्यकर्ताओं से मिलन, समीक्षा व अपने निज निवास जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। डिप्टी सीएम से मिलने के लिए तमाम पार्टी के पदाधिकारियों व निवर्तमान विधायक व जनप्रतिनिधि पहुँचे थे। आरोप है कि पुलिस ने डिप्टी सीएम से मिलने जा रहें पदाधिकारियों को पहले रस्सी बांध कर मिलने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं के विरोध पर बैरिगेटिंग खोल दिया गया है। आरोप है कि अफसरों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए जा रहें निवर्तमान विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष को बाहर ही रोक दिया गया था। इससे आहत निवर्तमान विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष समीक्षा बैठक में बिना शामिल हुए ही वापस लौट गए है। अपने ही आँगन में बेगानों की तरह हुए बर्ताव की चर्चा दूसरे दिन में हर जगह होती रही है।