Breaking News in Primes

किसान के 48 हजार का बेग चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा

0 39

किसान के 48 हजार का बेग चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा
ब्लॉक रिपोर्ट ओम सोनी
झालावाड जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हो रही लगातार चोरी,नकबजनी एवं संपत्तिक अपराध की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारीयों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृत्तियों वालें बदमाशों को चिंहतकर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा टीमो का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा विगत 03 अगस्त रविवार की घटना जिसमें किसान का 48 हजार रुपये रखा बेग दुकानदार के यहॉ से उठाकर अज्ञात आरोपी चंपत हो गये थे। 48 घंटो में इस चोरी का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया।
यह थी घटना :-
धुंआखेड़ी (मध्यप्रदेश) निवासी किसान हेमचंद राठौर पुत्र हरदेव राठौर 52 वर्ष निवासी धुऑखेड़ी थाना भानपुरा़ अपने साथी पंकज नागर के साथ स्टेशन रोड पर स्थित माहेश्वरी कृषि सेवा केंद्र पर कृषि दवाइयां और बीज खरीदने आया था। घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जिसमें भवानीमण्ड़ी में दो अज्ञात युवक एक किसान का रुपयों से भरा थैला चुराकर फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित नें थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें हेमचंद नें बताया था कि उसने अपने रिश्तेदार अरविंद राठौड़ से उधार के तौर पर 50 हजार रुपए मंगवाए थे जिनमें से 48 हजार रुपए एक रेगजीन के बेग में रखकर 2 हजार रुपए जेब में रख लिये थे। दुकान पर दवाइयां पसंद करते समय हेमचंद नें अपना थेला दुकान के काउंटर के नीचे रख दिया तथा दवाईयों का हिसाब कर घर जानें के लिये बेग देखा तो वह गायब मिला। बेग के बारे में आस पास तलाश करनें पर पता नहीं चला कोई अज्ञात उस बेग को चुराकर ले गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रकरण दर्जकर पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदशन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु की गई। घटना स्थल आसपास के तथा कस्बा मार्ग के सीसी टी वी फुटेजों को खंगाला गया तथा अज्ञात चोरो का रुट मेंप तैयार कर आसुचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये जाकर पारदी समुदाय के दो आरोपियों जयहिंद उर्फ जय सिंह पुत्र सिलवार सिंह 27 वर्ष पारदी एवं जानेसी पुत्र सलवार सिंह 20 साल पारदी दोनों ही निवासी हिरियाखेड़ी थाना रामगंज मण्ड़ी जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार करनें में सफलता हांसिल हुई। दोनो ही अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है तथा रामगंज मण्ड़ी, मुड़वा,मेहता सिटी थानों पर आर्मस एक्ट एक्साईज एक्ट आदि में जयहिंद उर्फ जय सिंह पर 06 तथा जानेसी पर 02 प्रकरण पंजिबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। अभियुक्तों के कब्जें से चुराये गये 48 हजार रुपये बरामद किये गये।
वरदात का तरिका – पूछताछ में बताया कि बेंको के पास हम बैंको के आस पास सराफा बाजार कृषि मण्ड़ी व अन्य जगहो पर खडे हाकर लेन देन करने वालों की रैकी कर मौका मिलते ही उसके पास से रुपये चुराकर भाग लेते है।
पुलिसदल में पु.नि. थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा, प्रआ आखेराम़ आरक्षकगण चुरामन सिंह, विकास कुमार, रमेश चंद्र तेजन्द्र सिंह, महेश, राजेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!