अनुशासन के साथ ताइक्वांडो में दिखाए दांवपेच
69 वी शालेय स्पर्धा में विद्यार्थियों ने दिखाया अनुशासन
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
खरगोन। शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 69 वी शालेय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विनय बाल मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल के संयोजन में ताइक्वांडो विधा की प्रतियोगिता का आयोजन अभ्युदय विश्वविद्यालय में किया गया। स्पर्धा संयोजक विनय बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक उज्ज्वल अत्रे ने बताया स्पर्धा में डॉ विक्रम परमार कुलसचिव अभ्युदय विश्वविद्यालय, हबीब बैग मिर्जा खेल अधिकारी शिक्षा विभाग , अनिल पांडे ,जबरसिंह मंडलोई सेवानिवृत खेल अधिकारी, इब्राहिम मलिक अध्यक्ष ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष , सावन प्रजापत सचिव जिला संघ ताइक्वांडो आदि बतौर अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
निर्णायक चेतना मानूरकर, संगीता चौहान ,ऋतु सोलंकी ,तेजस्विनी पाठक ,रिद्धिमा कौशल ,विवेक सिंह ,लक्की सिंह थे स्पर्धा में ,विनय बाल मंदिर,आदित्य विद्या विहार ,बापना पब्लिक स्कूल,प्रियदर्शिनी स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन,आदित्य इंटरनेशनल,आदित्य एकेडमी,स्वामी विवेकानंद स्कूल,ज्ञानकुंज इंटरनेशनल स्कूल,संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।