न्यायालय परिसर से अभिभाषक की हुई बाईक चोरी का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
नशे की लत को पूरा करने के लिये के लिये करता था बाईक चोरी
न्यायालय परिसर से अभिभाषक की हुई बाईक चोरी का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
नशे की लत को पूरा करने के लिये के लिये करता था बाईक चोरी
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
झालावाड जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हो रही लगातार वाहनों की चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारीयों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृत्तियों वालें बदमाशों को चिंहतकर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा टीमो का गठन किया गया जिसको लेकर टीम के द्वारा वाहन चोरी करनें वाले एक शातिर अभियुक्त रामपाल पुत्र प्रेमसिंह कंजर 27 साल निवासी पुलिस थाना नारायणपुरा झालावाड़ को गिरफ्तारकर उससे भवानीमण्ड़ी न्यायालय परिसर से चोरी की गई 01 मोटर साईकिल बरामद करनें में सफलता मिली है।
गत 29 जुलाई को उदयराम पाटीदार अभिभाषक निवासी भवानीमण्ड़ी के द्वारा थाना भवानीमण्ड़ी पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जानकारी में बताया था कि 28 जुलाई को उनके द्वारा सुबह 11 बजे न्यायालय में आया गया था तथा अपनी मोटर साईकिल रजि.क्रमांक आरजे 17 एसएस 8200 को न्यायालय परिसर में खड़ीकर वे अपनी सीट पर बैठ गये उसके बाद लगभग 30 मिनिट के अन्दर ही उनकी मोटर साईकिल का लॉक तोड़कर उसे कोई अज्ञात लेकर चला गया। वाहन चोरी की घटना का प्रकरण पंजिबद्वकर पुलिस दल के द्वारा आस पास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर रुट मैप तैयार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी के द्वारा बताया गया कि वह अधिकतर हीरो कंपनी की मोटर साईकिलों को ही टारगेट करता है उस दिन वह तारिख पेशी पर आया था तथा हीरों कंपनी को मोटर साईकिल को टारगेट कर जाते समय सीसीटीवी केमरों को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ में मास्टर चाबी से बाईक र्स्टाटकर चुराकर ले गया। उसके द्वारा नशे की जरुरत को पूरा करनें के लिये की जाती है वाहनों की चोरी।
पुलिसदल में पु.नि. थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा, प्रआ भोलाराम एवं श्याम सुदंर पुलिस चौकी कनवाडा़ आर कालुराम तथा भवानी मण्ड़ी थाना आरक्षकगण चुरामन सिंह, विकास कुमार, नवीन कुमार, तेजन्द्र सिंह, महेश कुमार देवाराम का योगदान सराहनीय रहा।
फोटो – 000 पुलिस गिरफ्त में आरोपी