News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम छात्राओं ने अपने ही हेडमास्टर पर अश्लील हरकतें करने और अश्लील वीडियो दिखाने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है, जहां हेडमास्टर नंदलाल सिंह पर आरोप है कि वो सरकारी टेबलेट में बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाता था।
आरोप है कि वह बच्चियों को कार्यालय में अकेले बुलाता और उनके प्राइवेट पार्ट से भी छेड़छाड़ करता था. डरी-सहमी बच्चियां घर पहुंचीं तो परिजनों को सारा मामला बताया. यह सुनते ही गांव में आक्रोश फैल गया और परिजन सीधे स्कूल पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने हेडमास्टर को घेरकर विद्यालय परिसर में ही जमकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि हेडमास्टर की पिटाई का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ग्रामीणों और परिजनों ने घंटों तक स्कूल में हंगामा काटा और स्कूल प्रशासन को जमकर कोसा. परिजनों ने मंझनपुर थाने में आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। वही bsa कमलेन्द्र कुशवाहा ने आरोपी हेड मास्टर कों निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के निर्देश दिए है।
बाइट – शिवांग सिंह सीओ मंझनपुर