Breaking News in Primes

कोतमा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: दो वाहन सहित 119 लीटर अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

0 1

कोतमा पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: दो वाहन सहित 119 लीटर अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

ज्ञानेंद्र पांडेय
अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में कोतमा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 अगस्त 2025 को अवैध शराब के विरुद्ध दो बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं।

पहली कार्यवाही: 78.3 लीटर देशी-विदेशी शराब, वाहन और मोबाइल सहित 2.49 लाख का माल जब्त

मुखबिर की सूचना पर कोतमा पुलिस ने बनिया टोला निवासी नीरज उर्फ शंशाक गुप्ता के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें शामिल है:
190 पाव देशी प्लेन शराब
21 पाव रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब48 पाव मैजिक मोमेंट अंग्रेजी शराब12 पाव मैकडॉवेल नंबर 1
14 पाव ब्लू चीप रॉयल व्हिस्की54 कैन पावर 1000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर
कुल 78.3 लीटर शराब जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹42,000 आंकी गई है। इसके साथ ही परिवहन में प्रयुक्त सेंट्रो कार (CG 12 D 9827) जिसकी अनुमानित कीमत ₹2 लाख है, और एक एंड्रॉयड मोबाइल ₹7,000 मूल्य का भी जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब राजू कुमार अग्रहरी, निवासी बुढ़ार (हाल पुरानी बस्ती, शहडोल) से प्राप्त करता था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरी कार्यवाही: बोलेरो से 40 लीटर देशी महुआ शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
इसी दिन मिली दूसरी सूचना पर कोतमा पुलिस ने बूढ़ी दाई मंदिर के पीछे, बनिया टोला में घेराबंदी कर बोलेरो वाहन (MP 21 CA 7966) से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा:

विजय कुमार यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 09, कल्याणपुर कोतमा,जोन्टी उर्फ निखिल सोनी, निवासी वार्ड क्रमांक 07, बनिया टोला कोतमा
दोनों के कब्जे से 40 लीटर देशी महुआ शराब (कीमत लगभग ₹5,200) और बोलेरो वाहन (कीमत लगभग ₹5 लाख) जब्त कर धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इन दोनों कार्रवाइयों में थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उपनिरीक्षक अकबर खान, सउनि सुखीनंद यादव, प्रआर रामखेलावन यादव, प्रआर दिनेश राठौर, प्रआर ज्ञानेन्द्र पासी, आरक्षक कपिल उइके, मनोज उपाध्याय, अभय त्रिपाठी, महेश साहू, महिला आरक्षक पिंकी प्रजापति एवं चालक आरक्षक अनिल मरावी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!