भारत नेपाल संस्कृति मंत्री दल की कार्यक्रम दिनांक 26 जुलाई
RSS अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
भारत नेपाल संस्कृति मंत्री दल की कार्यक्रम दिनांक 26 जुलाई 2025 को काठमांडू नेपाल में आदरणीय डॉ0 इंद्रेश कुमार जी वरिष्ठ प्रचारक RSS अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे सर संघ चालक नेपाल श्री कल्याण टीमसिना जी के द्वारा किया गया मंच पर मनचासिन मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ इंद्रेश कुमार जी मार्गदक जय भारत मंच,सह सर संघचालक नेपाल, आदरणीय श्याम जाजू पूर्व उपाध्यक्ष बीजेपी, पुष्पराज तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भारत मंच, कार्यकम प्रभारी नरेंद्र शर्मा जी ,अनुराग शुक्ला महाकाल सहयोगी टीम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया (विधायक), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए एम पांडेय, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सूर्य कुमार शुक्ला (IPS), राष्ट्रीय मंत्री जेठमल , नेपाल के तरफ से कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्री अनुराग त्यागी , कार्यक्रम सहयोगी श्री दीपक जी वरिष्ठ प्रचारक,श्री विनोद जी के सहयोग प्राप्त हुए।
भारत नेपाल संस्कृति मैत्री दल की यात्रा में भारत से नेपाल गए हुए जय भारत मंच के तरफ से प्रांत प्रभारियों सहित मौजूद लगभग 65 लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम मंच संचालित आदरणीय अर्जुन सिंह ने किया
!! सूचनार्थ !!
समस्त जय भारत मंच परिवार