Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में धीमी प्रगति/कार्य में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको का जुलाई माह का वेतन आहरित न किए जाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के दिए निर्देश

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रभावी अनुश्रवण न करने पर डी0सी0,के.जी.बी.वी. का वेतन आहरित न करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी जयप्रकाश नारायण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक एवं ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य में अत्यंत धीमी गति से पाए जाने/कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको का जुलाई माह का वेतन आहरित न किए जाने एवं कठोर कार्यवाही के लिए एम.डी. यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश,शासन को पत्र प्रेषित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको को जयप्रकाश नारायण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के सभी निर्माण कार्यों को 15 अगस्त,2025 तक पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रतिदिन कार्य कर रहे,लेबरों की संख्या एवं प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदाई संस्था यूपी सिडको के संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध एफ.आई.आर. कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको को प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 31 जुलाई तक कम से कम 10 राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाय। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 10 राजकीय विद्यालयों को चिन्हित कर सूची अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको को उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि इन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कर 31 जुलाई तक शुरू करवाया जा सके।

जिलाधिकारी ने जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक एवं कंप्यूटर लैब आदि के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाकर 15 अगस्त,2025 तक सभी कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रभावी अनुश्रवण न करने पर डी0सी0,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को कठोर चेतावनी देते हुए वेतन आहरित न किया जाय तथा प्रतिदिन की निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाय।

जिलाधिकारी ने अभ्युदय कोचिंग में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटिकल गैप के अंतर्गत कार्य कराए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जनपद के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर क्रिटिकल गैप के अंतर्गत कार्य जाने के लिए उनसे प्रस्ताव प्राप्त कर लिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!