मुक्तिधाम विकास के लिये क्षेत्रीय विधायक सिसोदिया नें 1 लाख राशि की स्विकृति दी
1 लाख विकास राशि स्विकृति नगर परिषद से अध्यक्ष गायत्री अजय पोरणिक नें की
संवादाता ओम सोनी
नगरपरिषद भैसोदा के भैसोदा मण्ड़ी मालीपुरा सर्वोदय मुक्तिधाम में विगत काफी समय से रहवासियों के द्वारा मुक्तिधाम पर विकास कार्यो की मांग की जा रही थी। बारिश के समय में किसी के निधन हो जानें पर अंतिम संस्कार के लिये लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर रहवासियों नें कई बार इसकी मांग को रखा इसी में विगत दिवस गरोठ भानुपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के भैसोदा मण्ड़ी आगमन पर सर्वोदय मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश मीणा, क्षितीज जोशी, मनमोहन पाटीदार, बलवीर सिसोदिया, मुकेश तिवारी आदि के द्वारा मुक्तिधाम विकास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लकडियों कण्ड़ों की व्यवस्था को लेकर गेटयुक्त कवर्ड टिन शेड़ निर्माण, पास में ही तालाब के बारिश में ओवरफ्लो होनें से मार्ग में पानी के बहाव से गड्ढे होने से आनें जानें में परेशानी करनें तथा अंतिम संस्कार के समय मुक्तिधाम आनें वालों के लिये टिनशेड मय इंटर लाकिंग़ एवं बैठनें के लिये कुर्सियों की मांग को लेकर ज्ञापन सोंपा गया उपस्थित रहे पूर्व भैसोदा मण्ड़ल उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर के द्वारा सर्वोदय मुक्तिधाम पर उक्त समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया से अनुरोध किया गया जिस पर उनके द्वारा तुरंत ही 1 लाख राशी की स्विकृति विकास के लिये देने की घोषणा की साथ उपस्थित नगरपरिषद अध्यक्ष गायत्री अजय पौराणिक से भी वहॉ विकास कार्य को लेकर कहा गया जिस पर उनके द्वारा भी 1 लाख की राशी के विकास की घोषणा की गई जिसको लेकर समिति एवं रहवासियों के द्वारा विधायक सिसोदिया एवं नगरपारिषद अध्यक्ष गायत्री अजय पौराणिक का आभार व्यक्त किया गया।
फोटो – विधायक सिसोदिया से चर्चा करते हेमंत गुर्जर एवं समिति अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं अजय पौराणिक