Breaking News in Primes

मंदसौर कलेक्टर गर्ग ने जनसुनवाई में दिव्यांग तनुज भाटी को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान करवाई

0 21

मंदसौर कलेक्टर गर्ग ने जनसुनवाई में दिव्यांग तनुज भाटी को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान करवाई
संवादाता ओम सोनी
जिला मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग तनुज भाटी को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान करवाई। अस्थि बाधित दिव्यांग होने से इन्हे चलने फिरने,घूमने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था तनुज भाटी कक्षा नवी के छात्र हैं और इनको स्कूल जाने और आने में ट्राई साइकिल की भी बहुत जरूरत थी इसके बिना इनको स्कूल आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन अब इन सभी परेशानियों से ट्राइकिकल मिल जाने से इन्हे निजात मिलेगी। तनुज भाटी सीतामऊ तहसील के गांव करणखेड़ी के रहने वाले है इन्होंने पिछले मंगलवार जनसुनवाई में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया था जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेकर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया है कि उक्त व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करें जिस पर सामाजिक न्याय विभाग ने मामले को समझकर तुरंत ट्राई साइकिल की व्यवस्था की उत्त ट्राईसाईकिल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति को प्रदान की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक देव कुंवर सोलंकी भी उपस्थित रहे।
फोटो;~दिव्यांग छात्र तनुज भाटी को पुष्प माला पहनाकर ट्राय सिकल प्रदान करती कलेक्टर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!