Breaking News in Primes

मुख्य विकास अधिकारी ने भूजल संरक्षण तथा भूजल पुनर्भरण पर गोष्ठी का किया आयोजन

0 6

प्रयागराज : भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के आयोजन के क्रम में “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” विषय बिन्दु पर केन्द्रित भूजल सप्ताह समापन समारोह के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भूजल संरक्षण तथा भूजल पुर्नभरण पर गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से किया गया साथ ही श्रीमती वंदना शुक्ला राष्ट्रीय कवियत्रि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी में भूगर्भ जल विभाग द्वारा भूजल सप्ताह में भूजल संरक्षण हेतु किये गये विभिन्न प्रतियोगिताएं/जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संक्षिप्त प्रस्तुति श्री रवि शंकर पटेल एवं श्री अविरल सिंह, हाइड्रोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज द्वारा किया गया साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री जयंत नाथ त्रिपाठी द्वारा प्रदेश की भूजल उपलब्धता/रिचार्ज एवं जल संचयन की तकनीकियों से सबका मार्गदर्शन किया गया।गोष्ठी में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं खुद से निर्मित पोटर, स्लोगन के साथ प्रतिभाग किये। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पदक तथा प्रशस्ति पत्र दे कर प्रोत्साहन किया गया, साथ ही सम्बन्धित विभागों को रूफ-टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग विघा का अनिवार्य रूप से लागू किये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!