News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन ,जो दूसरा पुल का पहला मैंच स्टेडियम ब्बायज ए० एवं चौधरी दिग्गज सिंह के बीच होना था,जिसमे चौधरी दिग्गज सिंह उपस्थित नही हुई जिसके कारण स्टेडियम ब्बायज ए० को वॉक ओवर मिल गया है।
यह जानकारी उप क्रीडाधिकारी अजय प्रताप साहू ने देते हुए बताया कि दूसरा क्वाटर फाइनल मैच स्टेडियम ब्बायज बी० एवं आर्या पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ब्बायज बी० ने निर्धारित 10 ओवर में 01 विकेट खोकर 122 रन का टारगेट दिया,जिसमे आर्या पब्लिक स्कूल 10 ओंवर में 23 रन पर ही आलआऊट हो गई । इस प्रकार स्टेडियम ब्बायज बी० 99 रन से विजयी रही।
प्रतियोगिता के फाइनल में विद्या भारती व स्टेडियम ब्बायज बी० ने अपने-अपने पुल में टॉप करते हुए फाइलन में जगह बना ली। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में शिवांक सिंह,क्षेत्राधिकारी मंझनपुर थे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया है।
निर्णायक की भूमिका में श्री कौशिक पाल,आशुतोष पाल,नितिन पाल,अनुराग सागर जावेद,हिमांशु पाल एवं संदीप कुमार रहे।