भैसोदा मंडी में सावन मास भोम प्रदोष को 121 जोड़ों ने नीलकंठेश्वर महादेव पर किया पार्थिव शिव लिंग महारुद्राभिषेक
भैसोदा मंडी में सावन मास भोम प्रदोष को 121 जोड़ों ने नीलकंठेश्वर महादेव पर किया पार्थिव शिव लिंग महारुद्राभिषेक
संवादाता ओम सोनी
सावन मास में पूरे क्षेत्र भोले बाबा और माता पार्वती की पूजा अर्चना और भक्ति की धूम है इसी में सावन मास में मंगलवार को द्वितीय मंगला गौरी व्रत भोम प्रदोष को भैसोदा के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर 121 जोडों से पंड़ित अभिषेक जी के द्वारा पार्थिव शिव लिंग निर्माण करवाकर महारुद्राभिषेक संपन्न करवाया गया।
आयोजन में क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के द्वारा इस अवसर पहुॅचकर महारुद्राभिषेक एवं महाआरती का लाभ लिया गया इस अवसर पर मंदिर समिति अधक्ष उपाध्यक्ष ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री पौराणिक, अजय पौराणिक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, मण्ड़ल अध्यक्ष उमेश पाटीदार, पूर्व मण्ड़ल उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर, महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य पूजा गुर्जर, नगर परिषद पार्षदगण भाजपा कार्यकर्ता एवं सैंकडों श्रद्वालुजनों द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की गई।
नीलकंठेश्वर महादेव परिसर स्थित बगीचें में विधायक चंदर सिसोदिया के द्वारा एक पैड मां के नाम में पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर श्रद्वालुजन एवं आमजन के लिये समिति अध्यक्ष रामविलास शर्मा उपाध्यक्ष बलवीर सिसोदिया एवं सदस्यों की मांग पर विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के द्वारा जनकल्याण कोष विधायक निधी से 3 लाख राशी देने की घोषणा की गई वहीं उपस्थित भामाशाहों नें भी 3 लाख की राशी दियें जानें की घोषणाऐं की।
फोटो :~महारुद्र
अभिषेक संपन्न करते 121 जोड़े