Breaking News in Primes

अलीराजपुर: नानपुर में नेत्र संकलन केंद्र को मिला 124 वां नेत्रदान

स्व दयाशंकर राठौड़ के परिवार ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान

0 14

अलीराजपुर: नानपुर में नेत्र संकलन केंद्र को मिला 124 वां नेत्रदान,

स्व दयाशंकर राठौड़ के परिवार ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान

नानपुर/आलीराजपुर

राठौड़ परिवार नानपुर ने नेत्र संकलन केंद्र को दिया 124वा नेत्रदान दयाशंकर मांगीलाल राठौड़ के.बी रोड नानपुर उम्र 65वर्ष का निधन हुआ, परिवार जनों ने नेत्रदान की इच्छा जताई, नेत्र संकलन केंद्र जोबट को अवगत करवाया, केंद्र संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने तुरंत दल के सदस्य टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर, दल प्रमुख अश्विन नागर, सहायक कपिल राठौड़ को तुरंत दिवंगत के निवास पर भिजवाए, दल ने दिवंगत के दोनों आंखों के कार्निया निकालकर आइस बॉक्स में सेव किया, परिवार जनों को संभल बधाने एवं दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए तीन बार गायत्रीमहामंत्र ,महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शांति पाठ किया, साथ ही परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र भी दल द्वारा प्रदान किया गया , मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने बताया कि यह नेत्र संकलन केंद्र का 124 वा नेत्रदान है, नेत्र संकलन केंद्र ने इस कार्य के लिए राठौड़ परिवार की सराहना की एवं श्रद्धांजलि दी,एक कार्निया से 6 लोगों तक को जीवन में रोशनी मिलेगी यह रिसर्च सफल रहा हे, दोनों कार्निया M K आई बैंक इंदौर भेज दिया गया, ज्ञात हो की कार्निया मृत्यु होने के 6 घंटे के अंदर निकाला जाता है, 20 घंटे के अंदर आई बैंक भेजा जाता है, 20 दिन के अंदर जरूरतमंदों को कार्निया प्रत्यारोपित कर दिया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!