Breaking News in Primes

अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व विधायकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र किया प्रदान

0 21

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

कौशाम्बी: अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक श्री संजय कुमार गुप्ता व श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोजगार मेले में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया तथा लगाई गई कौशल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मा.अध्यक्ष,जिला पंचायत एवं पूर्व विधायकगण ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं-रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज, मां गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट, ग्रामीण उत्थान समिति, ग्राम भारती जनकल्याण समिति एवं वेलाइन मैनेजमेंट को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही 2 वर्ष पूर्व सेवायोजित,ऐसे 11 अभ्यर्थी, जिनके द्वारा वर्तमान में भी सेवायोजित संस्थान में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मा.अध्यक्ष,जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि आप जिस क्षेत्र में व्यापार करना चाहते हैं, उसमें पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए मेहनत से कार्य करें। आप रोजगार देने वाले बने, मालिक बने। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वयं का रोजगार करें तथा अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

पूर्व विधायक श्री संजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है। आज के समय में किसी भी कौशल में निपुण व्यक्ति की बहुत ही मांग है। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य कर रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर स्वरोजगार के लिए सब्सिडी देने का भी कार्य कर रही है। बहुत से लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर, अपना स्वयं का रोजगार करते हुए अच्छी आमदनी कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि  कौशल में निपुण होकर अपना स्वयं का रोजगार करें। उन्होंने  देश एवं विदेश के सफल उद्यमियों/व्यापारियों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह से इन उद्यमियों/व्यापारियों ने अपना व्यापार छोटे स्तर से प्रारंभ कर वर्तमान में बहुत बड़े स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि कुछ बड़ा सोचो और बड़ा करो। सरकार आपके साथ है। सरकार आपको नौकर नहीं, मालिक बनाना चाहती है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यापार शुरू करें, व आगे बढ़े।

पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा कि सरकार, जनपद कौशांबी के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना स्वयं का व्यवसाय/कार्य करने से स्वयं की पहचान बनती हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी एवं डायट प्राचार्य निधि शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!