हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरा (कक्षा 1 से 8) में छात्र उपस्थिति व ठहराव, नवीन नामांकन व निपुण भारत मिशन के तहत स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया। नुक्कड बैठक विद्यालय के सेवित गांव उमरा में प्रातः सात बजे तीन स्थलों विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार, कोटेदार प्रियंका सिंह व चुनबुद के घर पर रखी गयी। अधिकाधिक अभिभावकों से संवाद हो सके। इसके लिए 2 जुलाई को विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक में नुक्कड़ बैठक आयोजित करने की योजना बनी। प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत तिवारी ने बताया कि शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति व नामांकन के लिए घर घर सम्पर्क, दूरभाष द्वारा अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से नियमित वार्ता व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कुछ बच्चें अनियमित रूप से अनुपस्थित रहते है उनकी उपस्थिति हेतु स्थल चिन्हांकन कर नुक्कड़ बैठक की गयी। न्याय पंचायत टेनशाह आलमाबाद के नोडल शिक्षक संकुल काशीलाल ने अभिभावकों से निपुण भारत मिशन योजना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज हमारे विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, दीक्षा एप्प निपुण लक्ष्य एप्प आदि नवीन तकनीक के माध्यम से बच्चों को आनंददायक वातावरण में शिक्षा दी जा रही। नियमित रूप से बच्चों के अधिगम का मापन किया जा रहा है ।बच्चे की शिक्षा अच्छी हो, वह प्रगति कर सके इसके लिए अभिभावकों से छात्रों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।शिक्षक संकुल ओम प्रकाश सरोज ने कहा कि डी बी टी की राशि खातों में जा चुकी है। उस धनराशि से यूनिफार्म, जूता मोजा, स्कूल बैग व कॉपी कलम खरीदकर बच्चों को उपलब्ध करा दे। प्राप्त पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है व समय सारिणी अनुसार कक्षाओं का संचालन हो रहा। अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे जिससे वह मुख्य धारा में बना रहे। प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत तिवारी ने अभिभावकों को आश्वास्त करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों का नाम हमारे विद्यालय में कराएं हम वेहतर शिक्षा देंगे। उन्हें नवीन तकनीकी भी सिखाएंगे। जो कुछ अवस्थापना में कमी है इसी सत्र में पूर्ण कराएंगे। “बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य” इस मूल मंत्र के साथ नये सत्र का संचालन किया जा रहा है। सभी अभिभावक अपना सहयोग दे जिससे गांव के बच्चों की शिक्षा को बेहतर किया जा सके और बच्चे स्वावलम्बी बन सके। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार यादव ने नवीन नामांकन अभियान के तहत नुक्कड़ बैठक में तीन बच्चों का नामांकन किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक ओम शंकर त्रिपाठी, रवि शंकर मिश्रा, अतुल कुमार चौधरी व शिक्षा मित्र शकुंतला देवी ने अपने बैठक स्थल पर अभिभावकों को निपुण भारत मिशन, डबटी, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य एप, गणित किट व कविता कहानी पोस्टर आदि के बारे में बताकर जागरूक किया।