Breaking News in Primes

कौशाम्बी में इलाज के नाम पर लापरवाही, मासूम की गई जान

0 2

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

निजी अस्पताल की कार्यशैली पर उठे सवाल, परिजनों का हंगामा

कौशाम्बी: इलाज में कथित लापरवाही और दलालों की भूमिका ने एक मासूम की जान ले ली। मामला सैनी थाना क्षेत्र के कुरामुरीदन गांव का है, जहां निवासी मजदूर गुड्डू का चार वर्षीय बेटा शुभम शनिवार को तेज़ बुखार और सांस की तकलीफ के चलते मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल लाया गया था।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल परिसर में ही एक दलाल ने उन्हें बहला-फुसलाकर “बेहतर इलाज” का भरोसा दिया और बच्चे को मंझनपुर कस्बे के सिराथू रोड स्थित न्यूज़ सिटी हॉस्पिटल ले गया। वहां बच्चे को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन डॉक्टरों की कथित लापरवाही के चलते मासूम की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जोरदार हंगामा किया। इस दौरान आरोप है कि अस्पताल संचालक और स्टाफ ने परिजनों के साथ मारपीट भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हाथापाई और तनावपूर्ण माहौल साफ देखा जा सकता है।

सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया, लेकिन घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है।

यह मामला एक बार फिर जिले में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली, दलालों की सक्रियता और स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। परिजन और स्थानीय नागरिक स्वास्थ्य विभाग से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!