Breaking News in Primes

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से कोरिया जिले को मिली बड़ी सौगात

0 3

*स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से कोरिया जिले को मिली बड़ी सौगात*

 

हसदेव नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, कई किलोमीटर तक घटेगी दूरी

 

दैनिक

प्राईम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़

स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

 

एमसीबी, 12जुलाई 2025/ लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल एक महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रीश्याम बिहारी जायसवाल के सतत प्रयासों से कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पेंड्री से मंगोरा बेलकामार मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस स्वीकृति के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

 

इस परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा 735.68 लाख रुपये (रूपये सात करोड़ पैंतीस लाख अड़सठ हजार) की स्वीकृति दी गई है। पुल और मार्ग निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब कई किलोमीटर तक की दूरी कम तय करनी होगी, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी और व्यापार तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।

 

इस कार्य से पेंड्री, मंगोरा, बेलकामार सहित आस-पास के गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बेहतर होंगी और क्षेत्र की जनता को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। क्षेत्र की जनता ने इस स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!