सीएम डैशबोर्ड की प्रगति धीमी पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता सिचाई,जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी करने के दिए निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी एवं मंझनपुर की विस्तृत समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्डों में लगाये गये नोडल अधिकारियों एवं सभी सहायक विकास अधिकारियों से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 07 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड में भ्रमण कर जनकारी प्राप्त करें कि आशा, ऑगनबाड़ी कायकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं जैसे-गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, एएनसी चे-कप, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय बच्चें का वजन हो रहा है या नहीं,बच्चा कुपोषित श्रेणी में है अथवा नहीं एवं आयरन फोलिक एसिड सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों को किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम द्वारा सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गॉव-गॉव भ्रमण कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण टै्रकर को चेक करने के भी निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स में जनपद की रैंक की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता सिचाई,जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी की प्रगति धीमी पाये जाने पर तीनों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट दिए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत कराने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद राम त्रिपाठी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।