Breaking News in Primes

कौशाम्बी पुलिस की अनोखी पहल अब हर कांवड़िए को मिलेगा त्रिवेणी संगम का पावन जल, यात्रा होगी और भी सुगम और श्रद्धामय

0 7

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था को पूर्ण सम्मान और सहयोग देने के उद्देश्य से कौशाम्बी पुलिस ने एक सराहनीय और अभिनव कदम उठाया है।पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जनपद के सभी कांवड़ मार्गों पर स्थित थानों व पुलिस चौकियों पर त्रिवेणी संगम का पवित्र जल मंगवाकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को जल की कमी के कारण अपनी यात्रा रोकनी न पड़े।

यह व्यवस्था खास उन श्रद्धालुओं के लिए की गई है, जिनकी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ खंडित हो जाती है या जल समाप्त हो जाता है। ऐसी स्थिति में वे तुरंत निकटतम थाना या चौकी से संपर्क कर संगम जल प्राप्त कर सकते हैं और यात्रा को पुनःसुगमता से आगे बढ़ा सकते हैं।इस अनूठीव्यवस्था से न केवलश्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि कांवड़ यात्रा में कौशाम्बी जनपद का नाम आस्था, सुरक्षा और सेवा के नए मानदंड के रूप में उभरेगा।

श्रद्धालुओं की सेवा में सदैव तत्पर – कौशाम्बी पुलिस

कांवड़ यात्रा हो अब निसंकोच, त्रिवेणी जल रहेगा हर मोड़ पर मौजूद।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!