Breaking News in Primes

प्रयागराज एंटी करप्शन टीम ने 13 हज़ार की रिश्वत लेते हुए आबकारी विभाग के कनिष्क सहायक कार्यालय उपायुक्त राम कुमार को रंगे हांथो दबोचा पकड़ा

0 8

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: शिकायतकर्ता श्री शिखर कुशवाहा पुत्र श्री विनोद कुशवाहा निवासी 87 पुष्पाजंली नगर भावपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज के माँ के नाम वर्ष 2024-25 में संचालित देशी शराब की चौफटका प्रयागराज स्थित दुकान के लाइसेस न0 29817 की प्रतिभूति धनराशि वापस कराने के एवज में श्री राम कुमार सोनकर पुत्र स्व० राजाराम सोनकर निवासी ग्राम व पोस्ट गौसगंज मुसानगर थाना मुसानगर जनपद कानपुर देहात सम्प्रति कनिष्क सहायक कार्यालय उपायुक्त आबकारी मण्डल प्रयागराज द्वारा रिश्वत के रूप में रू0 13,000/- की मांग की गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 11.07.2025 को शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश की प्रयागराज की टीम द्वारा आबकारी गोदाम के प्रथम तल जीने के सामने गैलरी से शिकायतकर्ता, लोकसेवक साक्षीगण व ट्रैप टीम के समक्ष रू0 13,000/- रिश्वत लेते हुए श्री राम कुमार सोनकर उपरोक्त रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना कैण्ट कमिश्रनरेट प्रयागराज पर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!