Breaking News in Primes

मंदबुद्धि युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0 10

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशांबी: थाना सराय अकिल क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री, जो मानसिक रूप से थोड़ी अस्वस्थ है, बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे गांव के प्राइमरी विद्यालय के पीछे बगीचे में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान पड़ोसी गांव कटराअतरसुइया निवासी सूबेदार पुत्र ननका सरोज व हनुमान पुत्र गेंदालाल सरोज ने युवती के साथ जबरदस्ती गलत काम किया।युवती के शोर मचाने पर पास में शौच के लिए गए कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंहमंदबुद्धि युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज द्वारा बताया गया कि प्रकरण की सूचना पर थाना सराय अकिल पुलिस ने मु0अ0सं0 0172/2025 धारा 70(1)/351(2) BNS के अंतर्गत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं मेरे साथ में क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!