Breaking News in Primes

बड़ी कुटी श्रीराम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए संगठन के बढ़ते कदम

0 5

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी* भरवारी कस्बे की बड़ी कुटी श्री राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन भरवारी के अध्यक्ष नीरज बनारसी की पहल पर पर्यटन विभाग की टीम ने गुरुवार को मंदिर का निरीक्षण किया।आपको बता दे की संगठन के अध्यक्ष नीरज बनारसी ने विगत दिनों पर्यटन अधिकारी अंकित सिंह से फोन पर बड़ी कुटी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वार्ता की थी। जिस पर आज पर्यटन अधिकारी अंकित सिंह जूनियर इंजीनियर सुनील सिंह भरवारी पहुंचे।संगठन के अध्यक्ष नीरज बनारसी अपने साथ महामंत्री मुकेश उपाध्यक्ष विनोद युवा महामंत्री उमाकांत साहू के साथ बड़ी कुटी मंदिर पहुंच कर अधिकारियों को निरीक्षण कराया।

संगठन के अध्यक्ष नीरज बनारसी ने बड़ी कुटी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक मंदिर की महत्ता बताई।
उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदरीकरण के लिए भव्य द्वार, भव्य सत्संग एवं योग भवन, पक्की सड़के, सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल, मंदिर परिसर के बगल के कच्चे तालाब को पक्का तालाब एवं एवं संपूर्ण मंदिर परिसर को टिमटिमाती लाइटों से जगमग करने के साथ सौंदरीकरण की मांग की।
पर्यटन अधिकारी अंकित सिंह जी ने पूरे मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया और बिंदुवार एक-एक करके सारी बातों को नोट किया और कहा की जल्दी इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समझ रखी जाएगी।बड़ी कुटी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदरीकरण के निरीक्षण की खबर लगते ही संपूर्ण भरवारी कस्बे में खुशी की लहर है।हर कोई संगठन के इस पहल की प्रशंसा कर रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!